अगर पाना चाहते हैं Sanidev की कृपा तों, शनिवार को करें शनिदेव के इन मंत्रों का जाप, आरती वीडियो देखें !
न्याय के देवता शनिदेव को शनिवार का दिन समर्पित है और इसी दिन इनकी पूजा की जाती है ताकि ये अपनी कृपा बनाए रख सकें । ऐसा कहा जाता हैं कि, शनि भगवान हर इंसान के जीवन में एक बार उस पर अपनी द्ष्टि जरूर डालते हैं ताकि उस व्यक्ति के पापों का नाश हो सके । शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करने से उन्हें प्रसन्न कर उनकी कृपा पाई जा सकती है । शनिदेव का कर्मफलदाता भी कहा जाता है । शास्त्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि, शनिदेव भगवान श्री कृष्ण के अन्नय भक्त हैं । इसलिए श्री कृष्ण की पूजा करने वालों पर शनिदेव अपनी कुदृष्टि नहीं डालते हैंं । शनिवार को शनिदेव की पूजा करने समय कुछ नियम हैं और मंत्र हैं जो आज हम आपको बता रहे हैं ।